Created By- Subhashini Tripathi

Expert विनीता यादव से जानिए ताड़ासन करने का तरीका और फायदा

Image Credits: Pexels

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले अपने दोनों पैर को हिप्स के बराबर खोल लीजिए.

Image Credits: Pexels

अब अपने पंजों को ऊपर की ओर उठाएं. इसके बाद अपनी उंगलियों को अच्छे से फैला लीजिए.

Image Credits: Pexels

अब एक-एक करके अपनी उंगलियों को मैट पर नीचे रख दीजिए.

Image Credits: Pexels

अब आप अपनी नीकप्स को ऊपर की तरफ पुल कीजिए. थाइज की मसल्स को भी ऊपर की तरफ पुल कीजिए.

Image Credits: Pexels

 वहीं, अगर आपके हिप्स बाहर की ओर निकल रहे हैं तो उन्हें अंदर कीजिए. 

Image Credits: Pexels

अब हाथों को साइड में रखिए और कंधों को घुमाकर रिलैक्स कीजिए. चेस्ट बाहर रहेगी गर्दन को आराम मुद्रा में रखें.

Image Credits: Pexels

अपनी दृष्टि को सीधा रखें और चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट भी बनाए रखें. 

Image Credits: Pexels

इस योगासन को करने से आपके टखने, पैर और हड्डियां मजबूत होंगी. 

Image Credits: Pexels

साथ ही इस आसन को करने से आपके शरीर का बैलेंस भी इंप्रूव होगा. 

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here