इस साल 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन भोलेनाथ की पूजा और व्रत रखने का सही नियम क्या है, आइए जानते हैं.
Image Credits: Pexels
महाशिवरात्रि फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ती है.
Image Credits: Pexels
भोलेनाथ का जलाभिषेक गंगाजल, साफ पानी और गाय के दूध से करें.
Image Credits: Pexels
वहीं, शिवलिंग का अभिषेक करते समय जलधारा हमेशा पतली और धीमी होनी चाहिए.
Image Credits: Pexels
जल हमेशा पूर्व दिशा में मुख करके और हमेशा झुककर या फिर बैठकर करें.
Image Credits: Pexels
जब भी आप शिवलिंग का अभिषेक करें परिक्रमा जरूर करिए. परिक्रमा शिवलिंग की बाईं और से आधी ही करें. परिक्रमा करते समय जलहरी को न लांघें, इस बात का खास ख्याल रखें.
Image Credits: Pexels
इसके अलावा भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र जरूर अर्पित करें. इसके साथ धतुरा, आक के फूल, शमी के पत्ते भी शामिल करना शुभ माना जाता है.