Anu Chauhan/ Ravi Shankar

मलासन में बैठकर पानी पीने के फायदे

Image Credits: Freepik

मलासन में बैठकर पानी पीने से खाना जल्दी और आसानी से डाइजेस्ट होता है.

Image Credits: Freepik

रोजाना सुबह मलासन में पानी पीने से कब्ज की समस्या खत्म हो जाती है.

Image Credits: Freepik

मलासन से शरीर की गंदगी और टॉक्सिन्स बाहर निकलने में मदद मिलती है.

Image Credits: Pexels

मलासन से मेटाबॉलिज़्म तेज होता है, जिससे वजन कम करना आसान हो जाता है.

Image Credits: Pexels

मलासन में बैठने से शरीर में खून का बहाव संतुलित रहता है.

Image Credits: Pexels

रोजाना ये आसन करने से घुटनों और कमर के दर्द में आराम मिलता है.

Image Credits: Pexels

मलासन में बैठकर पानी पीने से दिनभर थकान कम और एनर्जी लेवल हाई रहता है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here