घुटनों के दर्द को दूर करने वाला रामबाण तेल

Story created by Renu Chouhan

22/11/2025

घुटनों के दर्द को दूर करने के लिए मसाज की जरूरत होती है. क्योंकि मसाज से बेहतर आराम और किसी चीज़ से नहीं मिलता. 

Image Credit:  MetaAI

मसाज के लिए अगर सही तेल मिल जाए तो आराम कई गुणा बढ़ जाता है.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  Unsplash

आज आपको ऐसा ही असरदार तेल के बारे में बताते हैं.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए सरसों का तेल(1 कप, कुचली हुई लहसुन (8-10 कलियां), अजवाइन (1 चम्मच), मेथी दाना (1 चम्मच) और कपूर (1 चम्मच).

Image Credit:  Unsplash

सबसे पहले कढ़ाई में 1 कप सरसों का तेल धीमी आंच पर गरम करें.

Image Credit:  Unsplash

फिर इसमें लहसुन और मेथी दाना डालें, फिर अजवाइन डालें

Image Credit:  Unsplash

अब तेल को ठंडा होने दें और छानकर एक कांच की बोतल में भर लें. फिर उसमें कपूर मिलाएं.

Image Credit:  Unsplash

अब इस तेल से रोज़ाना सोने से पहले घुटनों की मसााज करें. 

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

मखाना काटकर क्यों खाना चाहिए?

Click Here