Created By- Subhashini Tripathi

करवा चौथ पर स्किन कैसे रखें हाइड्रेट

करवाचौथ पर आप अपनी स्किन को हाइड्रेट रखना चाहती हैं, तो यहां बताई जा रही बातों को फॉलो करिए. 

Image Credits: Pexels

Image Credits: Pexels

 स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए शीट मास्क, फेस सीरम और फेस ऑयल का इस्तेमाल करें. इनका इस्तेमाल करने से पहले स्किन टाइप पता होना चाहिए. 

स्किन से डेड सेल्स निकालने के लिए आप अपने चेहरे की स्क्रबिंग करें. इससे आपका चेहरा अच्छे से एक्सफोलिएट हो जाता है. 

Video Credits: the.quirkartforhome

 वहीं, आप इस दिन फेस मास्क जरूर अप्लाई करें. इससे आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो नजर आएगा. 

Video Credits: the.quirkartforhome

Video Credits: the.quirkartforhome

सीटीएम रूटीन यानी क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग रूटीन के बाद आप त्वचा पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें.

 इन सारी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी स्किन को निखार सकती हैं और करवाचौथ पर सबसे खूबसूरत नजर आ सकती हैं. 

Video Credits: the.quirkartforhome

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here