करवाचौथ की रात पति को छलनी से क्यों देखते हैं? 

Story created by Renu Chouhan

29/09/2025

Image Credit:  MetaAI

कभी सोचा है इस बारे में, कि आखिर पति को करवाचौथ की रात छलनी से क्यों देखा जाता है?

इस रिवाज की आखिर वजह क्या है? चलिए आज बताते हैं आपको.

Image Credit:  MetaAI

तो करवाचौथ के दिन चांद और छलनी का सबसे ज्यादा महत्व माना जाता है.

Image Credit:  MetaAI

चांद का कनेक्शन पति की लंबी उम्र और सौभाग्य से होता है.

Image Credit:  Gemini

वहीं, छलनी से देखने का मतलब होता है कि बुराई और नकारात्मकता को छानकर हटाना.

Image Credit:  Gemini

और सिर्फ शुद्ध प्रेम और सकारात्मकता को अपने रिश्ते में अपनाना.

Image Credit:  Gemini

यानी करवाचौथ की रात चांद के साथ पति को छलनी से देखने का अर्थ होता रिश्ते में पवित्रता बनाए रखना.

Image Credit:  Gemini

इसीलिए करवाचौथ की रात पति को छलनी से देखने की रस्म काफी प्रचलित है. 

Image Credit:  Gemini

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किसी काम को लगातार करने की आदत कैसे डालें?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

करवाचौथ कब है?

Click Here