Created By - Subhashini Tripathi

कमल के पत्ते खाने के क्या फायदे हैं?

आयुर्वेद के अनुसार, कमल की पत्ती की चाय अनेक रोगों के इलाज में फायदेमंद हो सकती है.

Image Credits: Pexels


इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में डेढ़ कप पानी गरम होने के लिए रखिए.

Image Credits: Pexels


अब इसमें 1-2 चम्मच सूखे कमल के पत्ते डालें और 5-7 मिनट तक उबलने दीजिए.

Image Credits: Pexels


अब चाय को छान लीजिए और स्वादानुसार शहद या नींबू मिलाएं. अब आप इस चाय को सिप-सिप करके पिएं.

Image Credits: Pexels


कमल के पत्तों में मौजूद पोषक तत्व फैट को कम करने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करते हैं.

Image Credits: Pexels


यह चाय कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करके हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाए रखने में मदद करती है.

Image Credits: Pexels


इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाती है.

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here