नकली काली मिर्च की पहचान कैसे करें?

Story created by Renu Chouhan

10/09/2025

सबसे मुश्किल काम है इस मसाले के असली और नकली की पहचान करना.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन आज आपको एक ऐसी शानदार ट्रिक बता रहे हैं जिससे असली-नकली काली मिर्च की पहचान कर पाएंगे.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

सबसे पहले कुछ काली मिर्च अपने हाथ में लीजिए और साथ में रखिए 1 कांच के गिलास में पानी.

अब इन काली मिर्च को कांच के गिलास में भरे पानी में डालिए. 

Image Credit:  Unsplash

असली काली मिर्च नीचे पानी में बैठ जाएगी, क्योंकि इसमें हल्का तेल की वजह से भारीपन होता है.

Image Credit:  Unsplash

वहीं, नकली काली मिर्च हल्के होने के कारण पानी में तैरते हुए दिखाई देंगे.

Image Credit:  MetaAI

इसके अलावा काली मिर्च पहचानने का सबसे आसान तरीका है उन्हें सूंघना.

Image Credit:  MetaAI

असली काली मिर्च से तेज खूशबू आएगी, वहीं नकली काली मिर्च में से अजीब सी महक आएगी. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक 5 देश

Click Here