जुकाम जल्दी ठीक करने के 7 देसी नुस्खे 

Story created by Renu Chouhan

09/07/2025

1. जुकाम ठीक करने का सबसे असरदार तरीका है भाप लेना.

Image Credit:  Unsplash

2. जुकाम के दौरान पूरे दिन गुनगुना पानी ही पिएं, इससे कफ बाहर आने में मदद मिलती है.

Image Credit:  Unsplash

3. एक कप पानी में 5-6 तुलसी के पत्ते, थोड़ा अदरक और काली मिर्च डालकर उबालें. इस चाय को सुबह-शाम पिएं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

4. सुबह उठने के बाद गुनगुने पानी में चुटकीभर नमक डालकर गरारे करें.

5. 1 चम्मच अजवाइन को भूनकर एक कॉटन पोटली में बांधें. इससे बंद नाक की सिकाई करें.

Image Credit:  Unsplash

6. जुकाम के साथ गले में खराश भी हो तो काली मिर्च और लौंग को पूरे दिन में रखकर चूसते रहें.

Image Credit:  Unsplash

7. जुकाम के दौरान ठंडे के साथ-साथ सब्जी-रोटी पर ब्रेक दें और सुबह-शाम सूप पिएं.

Image Credit:  Unsplash

नोट - जुकाम के साथ-साथ अगर बुखार हो, सांस लेने में दिक्कत हो तो डॉक्टर को दिखाएं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

Reels वायरल करने के 10 पक्के तरीके

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

iPhone में ब्राउजर हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here