Reels वायरल करने के 10 पक्के तरीके
Story created by Renu Chouhan
09/07/2025 करोड़ों लोग रील्स बना रहे हैं, लेकिन वायरल सिर्फ कुछ ही लोगों की रील्स हो रही है, चलिए बताते हैं कैसे.
Image Credit: Unsplash
1. रील्स को शॉर्ट और क्रिस्प रखें, 10 से 20 सेकेंड की रील्स ज्यादा वायरल होती हैं.
Image Credit: Unsplash
2. रील के पहले 3 सेकेंड को कैची रखें, रील पर टेक्स्ट हुक भी छोटा डालें.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
3. रील पर हमेशा शार्प टेक्स्ट लिखें, ताकि पढ़कर क्लिक किए बिना रहा न जाए.
4. रील्स में म्यूज़िक डालना हो तो हमेशा ट्रेंडिंग ही ऑडियो डालें, इससे ये ज्यादा लोगों पर पहुंचती है.
Image Credit: Unsplash
5. रील्स अगर इंफोमेविट हो तो उसमें टेक्स्ट जरूर डालें, लोग उसे पढ़ते हैं.
Image Credit: Unsplash
6. इमोशनल रील्स हमेशा चलती हैं, हर रील को रिलेटेबेल बनाएं.
Image Credit: Unsplash
7. रील्स डेली डालिए और इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए बढ़िया हैशटैग भी डालिए.
Image Credit: Unsplash
8. हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील्स बनाएं, इससे रीच बढ़ती है.
Image Credit: Unsplash
9. रील्स की क्वालिटी हाई रखें, लोगों को अच्छी क्वालिटी में वीडियो पसंद आते हैं.
Image Credit: Unsplash
10. रील्स के आखिर में कॉल टू एक्शन यानी शेयर करो, सेव करो, कमेंट करो आदि बोलना या लिखना न भूलें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
iPhone में ब्राउजर हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here