iPhone में ब्राउजर हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?

Story created by Renu Chouhan

10/2/2025

कई बार iPhone अपनी ब्राउज़र हिस्ट्री की वजह से स्लो होने लग जाता है.

Image Credit:  Unsplash

आज आपको बताते हैं कि आप अपने iPhone में कैशे यानी ब्राउजर हिस्ट्री कैसे डिलीट कर सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

1. सबसे पहले iPhone की Settings में जाएं और फिर Apps ढूंढें.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. Apps पर जाएंगे तो नीचे स्क्रॉल करते हुए आपको Safari ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

3. इसमें 'Clear Histsory and Webstory Data' को सेलेक्ट करें.

Image Credit:  Unsplash

4. इस पर क्लिक करने के दौरान आपसे एक्शन पूछेगा, साथ ही बताएगा कि आपकी सारी खुली टैब्स बंद हो जाएंगी.

Image Credit:  Unsplash

5. एक बार हिस्ट्री डिलीट करने के बाद आप अब फिर से अपने फोन इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

अब आप नोटिस करेंगे कि ये अब काफी स्मूद चल रहा होगा. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

रणवीर अलाहबादिया के इस बयान पर मचा बवाल

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here