Anu Chauhan/Alok Kumar

दुनिया का सबसे बड़ा फल कौन सा है?

Image Credits: Pexels

इसकी खेती ज्यादातर गर्म इलाकों में होती है. इसलिए यह मध्य और पूर्वी भारत में मिलता है.

Image Credits: Pexels

कई जगहों पर इसकी सब्जी भी बनाई जाती है, जो खाने में काफी स्वादिष्ट होती है. 

Image Credits: Pexels


क्या आप जानते हैं? यह दुनिया का सबसे बड़ा फल है, जो पेड़ पर उगता है.
जिसका वजन 40 पाउंड से भी ज्यादा हो सकता है.

Image Credits: Pexels

पक जाने पर ये फल खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है. वही किडनी रोगियों के लिए खतरनाक भी हो सकता है.

Image Credits: Pexels


इतनी जानकारी के बाद आपको बता ही देते है, इस फल को कटहल के नाम से जाना जाता है. जिसे अंग्रेजी में जैकफ्रूट कहते है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here