Created By- Shreya Tyagi
आम खाने के बाद पानी पीना चाहिए या नहीं?
Image Credits: Pexels
गर्मी का मौसम आते ही आम खूब चाव के साथ खाए जाते हैं.
Image Credits: Pexels
हालांकि, आम खाने के बाद कई बार प्यास का एहसास बढ़ जाता है. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या आम खाने के बाद पानी पिया जा सकता है?
Image Credits: Pexels
बता दें कि आम गर्म तासीर का होता है. ऐसे में इसे खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीने से पेट में ऐंठन या गैस हो सकती है.
Image Credits: Freepik
आम और पानी का मिश्रण पेट में एसिड बनाकर जलन पैदा कर सकता है.
Image Credits: Freepik
वहीं, आयुर्वेद के मुताबिक, आम के बाद पानी पीने से कफ बढ़ सकता है.
Image Credits: Freepik
ऐसे में आम खाने के तुरंत बाद पानी पीने से बचें. कम से कम 30-45 मिनट का गैप जरूरी है.
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
जानिए, कैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्दी
इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां
Click Here