Created By - Subhashini Tripathi

कहीं भी मिल जाए ये पत्ती तो तुरंत चबाएं

 अगर आप शुगर के मरीज हैं, तो फिर आप अपने घर में इंसुलिन का पौधा जरूर लगाएं. 

Image Credits: Pexels


वहीं, अगर इसकी पत्तियां कहीं नजर आ जाएं तो फिर इन्हें जरूर चबाएं. 

Image Credits: Pexels


यह औषधीय पत्ती है, जिसके सेवन से आपके शरीर में इंसुलिन का उत्पादन बढ़ सकता है. इसमें नैचुरल केमिकल्स होता है. 

Image Credits: Pexels


इस पौधे का वैज्ञानिक नाम कोक्टस पिक्टस है. स्वाद में यह पत्तियां खट्टी होती हैं. 

Image Credits: Pexels


आप इन पत्तियों को खा भी सकते हैं और पानी में मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


 यह आपकी आंख, आंत, हार्ट से जुड़ी समस्या का भी निजात करता है. 

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here