Anu Chauhan/Ayushi Rawat

यह तेल दूर कर देगा दांत दर्द

Image Credits: Pexels

दांत दर्द के लिए रुई पर 2-3 बूंद लौंग का तेल लगाकर दर्द वाली जगह पर रखें.

Image Credits: Pexels

गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करने से मसूड़ों का इंफेक्शन और सूजन कम हो जाती है.

Image Credits: Pexels

लहसुन को पीसकर दांत पर लगाने से दांतों का दर्द खत्म होता है.

Image Credits: Pexels

प्याज का रस भी दांत दर्द और बैक्टीरिया को तुरंत खत्म करता है.

Image Credits: Pexels

आइस क्यूब को कपड़े में लपेटकर गाल के बाहर वाली जगह पर लगाने से मसूड़े की सूजन और दर्द कम होता है.

Image Credits: Pexels

पुदीना में ठंडक और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. पुदीना का रस या तेल लगाने से दर्द जल्दी कम होता हैं.

Image Credits: Pexels

 हल्दी और पानी का पेस्ट बनाकर दर्द वाली जगह पर लगाने से तुरंत राहत मिलती है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here