Created By- Seema Thakur

स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं यूनिक रंगोली के डिजाइन

स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, मोहल्ले में बेहद उत्साह के साथ रंगोली बनाई जाती है. आप भी स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंगों की रंगोली बना सकते हैं. 

Insta/rangoli_by_menaka

Insta/swatis_rangoli

मोर वाली यह तिरंगा रंगोली बेहद खूबसूरत है. इसका डिजाइन देखने में कोम्पिलेकेटेड लग सकता है लेकिन असल में बेहद आसान है. 

यह रंगोली डिजाइन सिंपल और देखने में बेहद आकर्षक है. इस रंगोली के लिए रंग-बिरंगे चावल का इस्तेमाल हुआ है. चावल को थाली में डालकर रंगोली बनाई गई है.

Insta/_.sneh_art._

बच्चों के कम्पीटीशन के लिए यह रंगोली डिजाइन एकदम परफेक्ट है. इस डिजाइन को बच्चे 3 से 4 रंगों का इस्तेमाल करके बना सकते हैं. 

Insta/chaitali_art_n_crafts

स्वतंत्रता दिवस पर पंतग उड़ाई जाती है. ऐसे में यह पतंग वाली रंगोली देखकर किसी का भी मन खुश हो जाएगा. इस रंगोली को कुछ मिनटों में तैयार किया जा सकता है. 

Insta/rangoli_nation

देशभक्ति को दर्शाती यह रंगोली भी कुछ कम खास नहीं है. बीच में बना तिरंगा और ऊपर बने लोग रंगोली पर चार-चांद लगा रहे हैं. 

Insta/kalavithi_00

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here