Created By- Subhashini Tripathi

 1882 में महाकुंभ में आया था सिर्फ 20 हजार रुपये का खर्चा

Image Credits: Pexels

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. 

Image Credits: Pexels

 12 साल पर लगने वाले कुंभ मेले के आयोजन में साल दर साल विस्तार देखने को मिलता है. 

Image Credits: Pexels

 142 साल पहले यानी 1882 में महाकुंभ की तैयारियों में मात्र 20.2 हजार रुपये का खर्चा आया था (वर्तमान समय में 3.65 करोड़ के लगभग).

Image Credits: Pexels

जबकि 2025 में लगने वाले महाकुंभ के आयोजन में लगी लागत 7500 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

Image Credits: Pexels

आपको बता दें कि दुनिया के  सबसे बड़े धार्मिक मेले में इस साल 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. 

Image Credits: Pexels

वहीं, साल 1882 में लगे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 8 लाख लोगों ने स्नान किया था. 

Image Credits: Pexels

 1894 के आयोजन में देश की आबादी 23 करोड़ थी जिसमें से 10 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था. 

Image Credits: Pexels

1894 में कुंभ आयोजन में खर्चा 69,427 रुपये थी. (वर्तमान समय में 10.5 करोड़ के लगभग) 

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here