Created By - Anu Chauhan

वॉशिंग मशीन में ऐसे धोएं जूते, हो जाएंगे साफ

बारिश के इस मौसम में सबसे ज्यादा गंदे जूते होते हैं. अगर आप भी हाथ से जूते धोकर थक गए हैं. तो वॉशिंग मशीन में इस तरह से करें वॉश.

Image Credits: Pexels


तो परेशान मत होइए, आप वॉशिंग मशीन में भी धो सकते हैं जूते. बस यह तरीका अजमाइए, फिर जूते हो जाएंगे एकदम साफ और फटेंगे भी नहीं. 

Image Credits: Pexels


कई बार वॉशिंग मशीन में जूते धोने पर वह फट जाते हैं, ऐसे आप लॉन्ड्री बैग का इस्तेमाल करें. इसमें जूते डाल दें और फिर वॉशिंग मशीन में डालें. 

Image Credits: Pexels


अगर जूते पर ऐसे दाग धब्बे हैं जो मशीन में नहीं छूटेंगे तो उन्हें हाथों से साफ करें. उसके बाद जूते वॉशिंग मशीन में धोने के लिए डालें.

Image Credits: Pexels


वॉशिंग मशीन में जूते डालने से पहले उसके लेश और इनसोल हटा दें. फिर जूतों के तलवों पर लगी गंदगी साफ करने के बाद मशीन में डालें.

Image Credits: Pexels


वहीं मोजे धोने से पहले मोजे को जालीदार जिप लॉक बैग में डाल दें. फिर वॉश करें. इससे जुराब फटेगी नहीं.

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here