बिना शैंपू के ऐसे करें हेयरवॉश, लंबे और घने होंगे बाल
Image credit :pexels.com
हेयर केयर होम रेमेडी
आप बालों की खूबसूरती कायम रखने के लिए शैंपू की बजाय कुछ घरेलू चीजों से भी हेयरवॉश कर सकती हैं, चलिए जानते हैं कैसे.
Image credit : pexels
एलोवेरा जैल
एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर एलोवेरा जैल आपके बालों के लिए रामबाण साबित हो सकता है. आप इससे हेयरवॉश करती हैं तो बाल की चमक दोगुनी हो सकती है.
Image credit : pexels
आंवला है बेस्ट
आंवला भी आपके बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. आप आंवले पाउडर का पेस्ट बनाकर स्कैलप को 10 मिनट की मालिश दीजिए. फिर कुछ देर बाद हेयरवॉश करिए.
Image credit : pexels
नींबू करें अप्लाई
नींबू भी आपके बालों के लिए बहुत अच्छा साबित होता है. आप इसके रस को स्कैल्प में लगाएं. इससे इंफेक्शन, इचिंग और डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है.
Image credit : pexels
नीम भी है बेस्ट
नीम भी आपके बालों के लिए रामबाण साबित हो सकता है. इसके पानी से आप हेयरवॉश करती हैं, तो बाल से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो सकती हैं.
Image credit : pexels
मेथी का पानी
मेथी का पानी भी आपके बालों के लिए रामबाण है. इससे बाल मुलायम और शाइनी होंगे. साथ ही मजबूती भी मिलेगी. बस आप 1 गिलास पानी में 2 चम्मच मेथी डालकर पानी उबाल लीजिए. फिर इससे हेयरवॉश करिए.
औरदेखें
‘दिल्ली की धूप दिल्ली...चावल'… Zara की शर्ट पर लिखे स्लोगन से चकराया लोगों का सिर
Monsoon में Makeup Remove करना अब होगा और भी आसान, अपनाएं ये Homemade Tips
Healthy Life Tips: हेल्दी और लंबी लाइफ के लिए डेली रूटीन में शामिल करें ये नियम
पेट में हो रही है Acidity या कब्ज़ ने कर दिया है जीना मुश्किल तो अपना लें ये नुस्खे, मिलेगा आराम