Created By - Seema Thakur

इस तरह करेंगे वॉक तो तेजी से घटेगा वजन 

Image Credits: Pexels


सही तरह से वॉक की जाए तो सिर्फ वॉकिंग से भी कई हद तक वजन कम हो सकता है. 

Image Credits: Pexels


वॉक करते समय अपनी स्पीड को बढ़ाएं. इससे कैलोरी ज्यादा बर्न होगी. 

Image Credits: Pexels


कभी नॉर्मल पेस पर वॉक करें तो कभी थोड़ा जॉगिंग भी कर सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


चलते समय अपनी पीठ को सीधा रखें और कंधों को रिलैक्सड रखें. 

Image Credits: Pexels


अपने स्टेप्स को ट्रैक करें और कोशिश करें कि आप दिन में 10,000 स्टेप्स पूरे करें. 

Image Credits: Pexels


स्टोर फैट पिघलाने के लिए नाश्ता करने से पहले वॉक कर सकते हैं. 

Image Credits: Pexels


वॉक करने से पहले, दौरान और वॉक के बाद पानी पी सकते हैं. खुद को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है.

Image Credits: Pexels


हाथों को शरीर से चिपकाकर रखने के बजाय हिलाते हुए वॉक करें. 

और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here