गर्मियों में स्किन का ख्याल रखने के जरूरी 7 टिप्स

Story created by Renu Chouhan

24/04/2025

1. दिन में दो से तीन बार चेहरे को धोएं, ताकि एक्सेस पसीना और धूल-मिट्टी चेहरे से हट जाए.

Image Credit:  Unsplash

2. कोल्ड क्रीम के बजाय गर्मियों में जैल बेस्ट क्रीम का इस्तेमाल करें. हैवी क्रीम न लगाएं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  Unsplash

3.  धूप में बिना सनस्क्रीन के बाहर न निकले. बाहर जाने से 20 मिनट पहले ही सनस्क्रीन लगाएं.

4. हफ्ते में दो बार स्क्रब करना न भूलें. इससे डेड स्किन खत्म होगी.

Image Credit:  MetaAI

5. धूप से लौटने के बाद ठंडे पानी से चेहरा जरूर धोएं. थोड़ी देर चेहरे को बिना क्रीम के रहने दें.

Image Credit:  Unsplash

6. हफ्ते में एक बार घर का बना फेस पैक लगाएं.

Image Credit:  Unsplash

7. रात को सोने से पहले स्किन को क्लीन करके ही सोएं, इससे दिनभर का पसीना चेहरे से साफ हो जाता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here