Created By- Seema Thakur
गर्मियों में कैसे दूर होगी ऑयली स्किन की दिक्कत
Image Credits: Pexels
चेहरे की डबल क्लेंजिंग की जा सकती है यानी एक नहीं बल्कि 2 बार चेहरा धोएं.
Image Credits: Pexels
स्किन को स्क्रब करने पर डेड स्किन सेल्स और चिपचिपाहट दूर होती है.
Image Credits: Pexels
ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर से त्वचा को मॉइश्चराइज करें जिससे स्किन को हाइड्रेशन मिल सके.
Image Credits: Pexels
सन प्रोटेक्शन लगाना ना भूलें. सनस्क्रीन लगाएं ताकि धूप से स्किन डैमेज ना हो.
Image Credits: Pexels
ब्लोट पेपर से चेहरे पर नजर आने वाले एक्सेस ऑयल को सोखा जा सकता है.
Image Credits: Pexels
मैट मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिससे स्किन पर ऑयल ना दिखे.
Image Credits: Pexels
ऑयली स्किन पर कॉफी और दही का फेस मास्क लगाया जा सकता है.
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here