Anu Chauhan/Ayushi Rawat
तुरंत डार्क सर्कल कैसे हटाएं?
Image Credits: Pexels
खीरा आंखों पर रखने से स्किन ठंडी होती है और काले घेरे तुरंत हल्के दिखने लगते हैं.
Image Credits: Pexels
आइस क्यूब को कपड़े में लपेटकर हल्के हाथों से मसाज करने से सूजन और डार्कनेस कम हो जाती है.
Image Credits: Pexels
उपयोग किए टी बैग्स को ठंडा करके आंखों पर रखने से एंटीऑक्सीडेंट्स थकान और डार्क सर्कल्स को कम करते है .
Image Credits: Pexels
आंखों पर कॉटन पैड से ठंडा दूध लगाने से स्किन साफ होती है और डार्कनेस कम नजर आती है.
Image Credits: Pexels
सोने से पहले हल्के हाथों से एलोवेरा जैल लगाएं. इससे स्किन रिपेयर होती है और हाइड्रेट रहती है.
Image Credits: Pexels
7-8 घंटे की नींद और पर्याप्त पानी पीना सबसे जरूरी है, वरना बाकी उपाय अधूरे रह जाएंगे.
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here