Created By - Subhashini Tripathi

 चेहरे की झुर्रियां कैसे करें कम

SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन हर दिन उपयोग करें.

Image Credits: Pexels


पानी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.

Image Credits: Pexels


कोलेजन एक प्रोटीन है, जो त्वचा को लचीलापन और मजबूती प्रदान करता है.

Image Credits: Pexels


ऑलिव ऑयल और नारियल तेल में एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन E होते हैं.

Image Credits: Pexels


चेहरे की मांसपेशियों को सक्रिय रखने के लिए फेशियल मसाज बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

Image Credits: Pexels


मानसिक तनाव से बचने के लिए रोज़ाना ध्यान और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. 

Image Credits: Pexels


हर रात 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें, ताकि त्वचा की मरम्मत हो सके और झुर्रियां कम हो सकें.

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here