Created By - Seema Thakur

हनुमान जयंती पर कैसे चढ़ाएं चोला?

Image Credits: Pexels


हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. 

Image Credits: Pexels


इस दिन राम भक्त हनुमान को चोला चढ़ाया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इसकी विधि.

Image Credits: Pexels



सबसे पहले आप मंदिर में घी का दीया जलाएं, फिर हनुमान जी का गंगाजल से अभिषेक करें. अभिषेक के बाद साफ कपड़े से प्रतिमा साफ करिए.

Image Credits: Pexels


अब आप सिंदूर में घी या चमेली का तेल मिक्स कर लीजिए. फिर आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और उन्हें इत्र भी लगाएं.

Image Credits: Pexels


इसके बाद आप उन्हें सोने चांदी का वर्क चढ़ाएं और जनेऊ पहनाएं. फिर आप उन्हें साफ वस्त्र पहनाएं.

Image Credits: Pexels


अंत में आप भोग लगाकर हनुमान जी की आरती करें और प्रसाद वितरित कर दीजिए.

और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here