Created By- Seema Thakur

घर पर इस तरह बना सकते हैं सनस्क्रीन 

Image Credits: Pexels

अगर आप भी घर पर सनस्क्रीन बनाना चाहते हैं तो यह बेहद आसानी से किया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels

यह होममेड सनस्क्रीन स्किन को धूप की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करती है. 

Image Credits: Pexels

इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल लें. 

Image Credits: Pexels

अब इसमें एलोवेरा जैल मिला लें और अच्छे से मिक्स करें. 

Image Credits: Pexels

यह मिश्रण इस तरह फेंटे कि यह पेस्ट दूध की तरह नजर आने लगे. 

Image Credits: Pexels

इसे त्वचा पर लगाकर बाहर निकला जा सकता है. स्किन डैमेज नहीं होती है. 

Image Credits: Pexels

इसे लगाने पर चेहरा ऑयली नहीं दिखेगा बल्कि खिला हुआ नजर आएगा. 

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया डार्क सर्कल्स से कैसे मिलेगा छुटकारा 

घनी पलकें चाहिए तो लगाना शुरू कर दीजिए यह चीज 

कितनी देर में खराब हो जाती है चाय, यहां जानिए 

एक्सपर्ट ने बताया वायरल कोरियन मास्क बनाने के तरीका 

Click Here