काले होंठों को गुलाबी बनाने के असरदार 4 तरीके
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            24/05/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            काले होंठ पूरा लुक खराब कर देते हैं, इसीलिए आपको होंठों को गुलाबी बनाने के 5 असरदार तरीके बता रहे हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. एलोवेरा जैल - रात को सोने से पहले एलोवेरा जैल होंठों पर नियमित तौर पर लगाएं, इससे होंठ गुलाबी बनते हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            2. नींबू रस - इसे भी रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं. धीरे-धीरे आप देखेंगे कि होंठ का कालापन कम होने लगेगा.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. शहद और चीनी - दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर होंठों पर रगड़ें. इससे होंठ की डेड स्किन हटेगी और वो सॉफ्ट हो जाएंगे.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. चुकंदर का जूस - रोज़ाना होंठों पर चुकंदर का जूस लगाएं, इससे भी कालापन कम होता जाता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अब जानिए होंठों को काला होने से कैसे बचाया जा सकते हैं:-
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. ज्यादा चाय और कॉफी न पीएं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. सिगरेट को तो बिल्कुल भी पीएं
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. सस्ती लिपस्टिक और बाम के इस्तेमाल से बचें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. होंठों पर बार-बार जीभ लगाने से बचे, इससे भी होंठ काले होते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. घर से बाहर चेहरे के साथ-साथ होंठों पर भी सनस्क्रीन लगाएं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            पीएम मोदी से राहुल गांधी तक सभी बने बच्चे, AI वीडियो हुआ Viral
                            
            
                            
                            
            
                            खीरे के डंठल को काटकर घिसते क्यों हैं?
                            
            
                            
                            
            
                            क्या जानते हैं समुद्र कितना गहरा है?
                            
            
                            
                            
            
                            बिना कान के भी सुन सकते हैं ये 6 जानवर
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here