Created By- Seema Thakur
क्या पार्टनर सॉरी बोलकर सचमुच मानता है गलती
Image Credits: Pexels
कई बार गलती करने के बाद पार्टनर सॉरी तो बोल देता है लेकिन सॉरी फील नहीं करता.
Image Credits: Pexels
ऐसे में कुछ संकेतों से पहचाना जा सकता है कि पार्टनर गलती मानता है या नहीं.
Image Credits: Pexels
अगर पार्टनर अपनी गलती की जिम्मेदारी लेता है तो वह सचमुच माफी मांग रहा है.
Image Credits: Pexels
गलती मानने पर आपकी फीलिंग्स को नकारने के बजाए आपको समझने की कोशिश करता है.
Image Credits: Pexels
खुद को सही साबित करने के बजाय उसका ध्यान आपको अच्छा फील कराने पर होता है.
Image Credits: Pexels
आपसे सॉरी कहने के बाद वह आपसे माफी चाहता है. सॉरी बोलकर सबकुछ भूलने के लिए नहीं कहता.
Image Credits: Pexels
अपने व्यवहार में सुधार करता है और जिस गलती के लिए माफी मांगी है वो नहीं दोहराता.
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here