असली बनारसी साड़ी पहचानने के 7 तरीके
Story created by Renu Chouhan
18/11/2025 1. असली बनारसी साड़ी में ज़री का धागा शुद्ध सोने-चांदी के टच वाला होता है, चमक हल्की और रॉयल दिखती है.
Image Credit: Instagram
Image Credit: Instagram
2. बॉर्डर और पल्लू पर हाथ से बनाए गए बारीक मोटिफ़ साफ दिखाई देते हैं, मशीन वाली में ये धुंधले होते हैं.
3. असली बनारसी साड़ी का फैब्रिक भारी और रिच फ़ील देता है, नकली हल्की और सिंथेटिक लगती है.
Image Credit: Instagram
4. पल्लू पलटने पर आपको उल्टी तरफ धागों की जालीनुमा बुनाई दिखेगी, नकली में यह साफ-सुथरा प्रिंट जैसा होता है.
Image Credit: Instagram
5. बनारसी साड़ी में ‘GI टैग' और ‘हैंडलूम मार्क' होता है, ये उसके ऑथेंटिक होने का सबसे बड़ा सबूत है.
Image Credit: Instagram
6. असली बनारसी में बारीक कढ़ाई और बूटे उभरे हुए होते हैं, नकली में सपाट प्रिंट जैसे लगते हैं.
Image Credit: Instagram
7. असली साड़ी की कीमत हमेशा अधिक होती है क्योंकि इसमें महीनों की मेहनत लगती है, बहुत सस्ती साड़ी ज्यादातर नकली होती है.
Image Credit: Instagram
और देखें
गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
ब्लाउज़ बैक के सबसे ट्रेंडी 10 डिज़ाइन्स
प्रियंका चोपड़ा का लकी कलर, इसी रंग में हर तरफ दिखती है देसी गर्ल
Click Here