Created By - Seema Thakur

नकारात्मक ख्यालों को इस तरह रखें दूर 

अक्सर ही ना चाहते हुए भी व्यक्ति नकारात्मक ख्यालों से घिर जाता है. ऐसे में जानिए किस तरह इस नेगेटिविटी को खुद से दूर रखा जा सकता है. 

Image Credits: Pexels


एक्सरसाइज करने पर सकारात्मक महसूस होने लगता है. इससे नेगेटिव ख्याल और बातें मन में नहीं आते और पॉजीटिव एनर्जी बढ़ती है. 

Image Credits: Pexels


आप जो कुछ फील करते हैं उसे लिखने पर मन का भारीपन हल्का होने लगता है. बुरे ख्याल और बुरी बातें लगातार मन को कचोट रहे हों तो लिखना शुरू करें. 

Image Credits: Pexels


जो चीजें आपको परेशान कर रही हैं उनके बारे में किसी से कहें. जब व्यक्ति अपनी परेशानियां अपने करीबी व्यक्तियों से साझा करता है तो नेगेटिव फील नहीं होता. 

Image Credits: Pexels


नेगेटिविटी खुद पर हावी होने लगे तो उन कामों में मन लगाएं जिन्हें करने पर अच्छा महसूस होता है. यह काम चित्रकारी करना भी हो सकता है या खाना बनाना भी.

Image Credits: Pexels


गाने सुनना थैरेपी जैसा महसूस होता है. अपने मनपसंद गाने सुनें. गाने सुनकर मन को सुकून मिलता है और दिमाग से नकारात्मक बातें निकलती हैं. 

Image Credits: Pexels


और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here