Anu Chauhan/Alok Kumar

गुड़हल के पौधे में कीड़ा लग जाए तो क्या करें?

Image Credits: Freepik

गुड़हल के पौधे में कीड़े लगना आम बात है, लेकिन ये बरसात के मौसम में ज्यादा बढ़ जाते हैं. 

Image Credits: Freepik

सफेद कीड़ों को पौधे से हटाने के लिए आप डिटर्जेंट के पानी का छिड़काव कर सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

1 चम्मच हल्दी के पाउडर को 1 लिटर पानी में मिलाकर पौधे पर स्प्रे करे. इससे कीड़े खत्म हो जाते हैं. 

Image Credits: Pexels

पौधे के आसपास साफ-सफाई रखे और समय पर पानी देते रहें, ताकि कीड़ा ना लगे.

Image Credits: Freepik

नीम का तेल पानी में मिलाकर छिड़काव करने से कीड़े दूर रहते हैं. पत्तियां भी चमकदार बनती हैं.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here