बनारसी साड़ी असली है या नकली? 7 तरीकों से पहचानें

Story created by Renu Chouhan

18/08/2025

1. असली बनारसी साड़ी हमेशा महंगी आती है और नकली 1-2 हज़ार में आसानी से मिल जाती है.

Image Credit: Unsplash

2. असली बनारसी साड़ी वजन में भारी होती है, वहीं नकली साड़ी काफी हल्की होती है.

Image Credit: Pixabay

3. असली बनारसी साड़ी पर रेशम या सोने-चांदी मढ़ी जरी का काम होता है. वहीं, नकली प्लास्टिक के धागे से बनी होती है.

Image Credit: Unsplash

4. असली बनारसी साड़ी में पारंपरिक डिज़ाइन जैसे मुगल कालीन बेल-बूटे, जाली, आम्रपाली, जांगला आदि होते हैं.

Image Credit: Unsplash

5. असली साड़ी के पल्लू और बॉर्डन पर बारीक और गहरे डिज़ाइन होते हैं, जबकि नकली में डिजाइन प्रिंट जैसे लगते हैं.

Image Credit: Unsplash

6. असली साड़ी आज भी हाथरकघा पर बुनी जाती है, इसीलिए बुनाई के पीछे धागे (फ्लोट) दिखते हैं. नकली साड़ी पीछे से साफ-सुधरी दिखती है.

Image Credit: Unsplash

Image Credit: Unsplash

7. असली बनारसी साड़ियों में GI (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) टैग या हैंडलूम मार्क जरूर होता है, जबकि नकली में नहीं होता.     

और देखें

तिरंगे के मौजूद 3 रंग किस चीज़ का हैं प्रतीक?

पाकिस्तानी सूट से केप स्टाइल तक, जानिए हर डिज़ाइन का नाम

भारत से 1 दिन पहले पाकिस्तान कैसे हुआ आज़ाद?

मसूर से तूर, जानिए कौन-सी दाल देती है कौन से फायदे

Click Here