Created By- Subhashini Tripathi

नकली केले की कैसे करें पहचान

Image Credits: Pexels

आजकल मार्केट में नकली केले बहुत आने लगे हैं. जिससे सेहत खराब होने का खतरा बढ़ गया है. 

Image Credits: Pexels

ऐसे में आपको नकली और असली केले की पहचान करने आना चाहिए. 

Image Credits: Pexels

आपको बता दें कि नकली केले को कार्बाइड नाम के रसायन से पकाया जाता है. 

Image Credits: Pexels

असली केले की पहचान आप पानी से कर सकते हैं. अगर केला पानी में डूब जाता है, तो केला असली है अगर नहीं तो फिर नकली.

Image Credits: Pexels

असली केले के छिलके पर भूरे रंग के धब्बे होते हैं जबकि नकली केले पर कम होते हैं या नहीं होते हैं.

Image Credits: Pexels

प्राकृतिक तरीके से पके केले की डंठल काली होती है जबकि कार्बाइड से पके केले की डंठल हरी होती है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here