बाजार में आई नकली मटर, इस 1 तरीके से कर लें पहचान

Story created by Renu Chouhan

28/2/2025

सर्दियां जाने को है और ऐसे में हम सभी मटर को फ्रिज में स्टोर करने लगे हैं.

Image Credit:  Unsplash

इसी वजह से बाज़ारों से 5-5 किलो मटर लेकर आ रहे हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि जाते हुए मौसम की ये मटर असली है या नकली?

Image Credit:  Unsplash

जी हां, मटर भी नकली होती हैं. खराब क्वालिटी की मटर पर हरे रंग का पानी चढ़ाकर उन्हें बेचा जा रहा है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

लेकिन सरकारी एजेंसी यानी FSSAI ने असली और नकली मटर में अंतर करने का आसान तरीका बता दिया है.

इस तरीके से आप घर बैठे सिर्फ पानी की मदद से असली-नकली मटर का पता लगा सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

इस टेस्ट के लिए कांच का गिलास लें, उसमें पानी भरें और फिर मुट्ठीभर मटर इसमें डाल लें.

Image Credit:  Unsplash

अब 30 मिनट बाद चेक करें. अगर पानी हरा हो गया है तो इसका मतलब आपकी ये मटर नकली है.

Image Credit:  Unsplash

और गंदे केमिकल से बनाए हरे रंग के पानी से इसे रंगा गया है. वहीं, असली मटर का पानी बिल्कुल साफ रहेगा. 

Image Credit:  FSSAI

इस टेस्ट में मटर के दाने ही नहीं बल्कि पूरी मटर छिलके समेत डालकर भी चेक कर सकते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

मोती की तरह चमकेंगे दांत, बस पेस्ट पर छिड़क लें ये मसाला

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

सांप से कई ज्यादा जहरीले होते हैं ये 5 जानवर

हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें

Click Here