आईब्रोज़ घनी करने के तरीके
Story created by Renu Chouhan
13/05/2025 कई लड़कियां अपनी पतली आईब्रोज़ को थिक करने के लिए कई ट्रिक्स अपनाती हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन आज आपको कुछ नैचुरल तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी आईब्रोज़ घनी हो जाएंगी.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. दूध - रुई की मदद से ज़रा सा दूध लें और अपनी आईब्रोज़ पर लगाएं. कुछ देर बाद धो लें.
2. प्याज़ का रस - इसे भी रुई की मदद से आईब्रोज़ पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें.
Image Credit: Unsplash
3. कैस्टर ऑयल - इस तेल से आईब्रोज़ की हल्के हाथों से मसाज करें.
Image Credit: Unsplash
4. बादाल तेल - कैस्टर ऑयल की ही तरह बादाम तेल से आईब्रोज़ की मसाज करनी है, फिर साफ कर लें.
Image Credit: Unsplash
5. नारियल तेल - पहले बताए गए दोनों ही तेल की तरह आप नारियल तेल से भी आईब्रोज़ की मालिश करें.
Image Credit: Unsplash
6. एलोवेरा जैल - इस जैल को भी आईब्रोज़ पर लगाएं, और कुछ देर बाद पानी से धो लें.
Image Credit: Unsplash
नोट - इन तरीकों के अलावा विटामिन ई से भरपूर डाइट लें और बार-बार आईब्रोज़ शेव करवाने से बचें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
चेहरे के बाल हटाने के नैचुरल तरीके
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे
Click Here