Anu Chauhan/ Ravi Shankar
ये चीजें डालने से पौधा लद जाएगा नींबू से
Image Credits: istock
लोग नींबू का पौधा लगाते हैं, लेकिन उस पर फल न आने से परेशान हो जाते हैं.
Image Credits: Pexels
नींबू के पौधे में फल लाने के लिए मछली का पेस्ट डालना बेहद असरदार साबित होता है.
Image Credits: Pexels
नींबू के पौधे में घर का बना जैविक खाद डालने से ग्रोथ और फल दोनों तेजी से बढ़ते हैं.
Image Credits: Pexels
गमले में पानी जमा न होने दें, क्योंकि ज्यादा पानी से मिट्टी गीली रहती है और जड़ें सड़ने लगती हैं.
Image Credits: Pexels
नींबू का पौधा बड़े गमले में ही लगाना चाहिए. गमला कम से कम 1 मीटर लंबा और 1 मीटर चौड़ा लेना चाहिए.
Image Credits: Pexels
नींबू के पौधे की नियमित ट्रिमिंग करते रहें. वहीं पुराने पत्ते और सूखी टहनियां हटाने से पौधा ज्यादा हेल्दी रहता है.
और
देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here