Anu Chauhan/Ravi Shanakr
घर पर झटपट अदरक कैसे उगाए
Image Credits: Pexels
अदरक हर रसोई की जरूरत बन गई है. इसे घर पर गमले में आसानी से उगा सकते हैं.
Image Credits: Pexels
अदरक उगाने के लिए गमले में मिट्टी, गोबर की खाद और रेत को बराबर मात्रा में मिलाकर भरें.
Image Credits: Pexels
गमला कम से कम 12 इंच गहरा होना चाहिए, ताकि अदरक की गांठें आसानी से विकसित हो सकें.
Image Credits: Pexels
कली वाले अदरक को मिट्टी में 2 से 3 इंच गहराई तक दबाकर लगा दें और ऊपर मिट्टी डालकर ढक दें.
Image Credits: Pexels
अदरक को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती, लेकिन मिट्टी नमीदार बनी रहनी चाहिए.
Image Credits: Pexels
मिट्टी में समय-समय पर जैविक खाद डालें, 7-8 महीनों में अदरक की फसल तैयार होती है.
Image Credits: Pexels
जब पत्तियां पीली और सूखी दिखें, तब धीरे-धीरे मिट्टी हटाकर ताजी अदरक निकाल लें.
और देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here