Created By - Subhashini Tripathi

 वेट लॉस के लिए कैसे खाएं लहसुन और शहद

Image Credits: Pexels


यहां पर लहसुन और शहद का उपयोग करके वजन कम करने का तरीका बताया गया है.

Image Credits: Pexels


इसको बनाने के लिए 2-3 लहसुन की कलियां और 1 चम्मच शहद चाहिए.

Image Credits: Pexels



 लहसुन की कलियों को अच्छी तरह से पीस लीजिए. फिर पिसे हुए लहसुन को 1 चम्मच शहद में मिक्स कर लीजिए. 

Image Credits: Pexels


अब आप इस मिश्रण को रात को सोने से पहले या सुबह खाली पेट खाएं. इससे आसानी से पोषक तत्व ऑब्जर्व होगा

Image Credits: Pexels


लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मेटाबॉलिज़्म को बूस्ट करते हैं.

Image Credits: Pexels


शहद में नैचुरल शुगर होती है, जो एनर्जी का सोर्स है और शरीर को लंबे समय तक तरोताजा रखता है.

और देखें

झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे 

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here