Created By- Seema Thakur

पतले होने के लिए कब पीना चाहिए गर्म पानी 

गर्म पानी पीने पर सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. यहां जानिए किस तरह और किस समय गर्म पानी पीने पर वजन कम हो सकता है. 

Image Credits: Pexels

Image Credits: Pexels

गर्म पानी शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है. इससे फैट बर्न होने लगता है और बाहर निकला पेट भी अंदर हो सकता है. 

सुबह उठकर सबसे पहले गर्म पानी पीना सेहत के लिए अच्छा होता है. इससे मेटाबॉलिज्म दुरुस्त होता है और चर्बी पिघलती है सो अलग. 

Image Credits: Pexels

सुबह खाली पेट चिया सीड्स को हल्के गर्म पानी में डालकर पीने पर वजन कम होने में तेजी से असर दिखता है. इससे सेहत भी अच्छी रहती है.

Image Credits: Pexels

खाना खाने से आधे घंटे पहले और खाना खाने के आधे घंटे बाद गर्म पानी पिया जा सकता है. जितने भी मील्स लिए जाते हैं उनके बाद गर्म पानी पीना असरदार होता है. 

Image Credits: Pexels

रात के समय खाना खा लेने के बाद गर्म पानी पीने पर वेट लॉस तेजी से होता है. सादा गर्म पानी पीने पर जीरा पानी, धनिया पानी या मेथी का पानी पिया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here