Created By- Subhashini Tripathi

घर पर इन आसान स्टेप्स में करें पेडीक्योर

Image Credits: Pexels

 पैरों को चमकाने के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप आसान स्टेप्स में घर पर ही पैर क्लीन कर सकती हैं. 

Image Credits: Pexels

आपको इसके लिए 2 से 3 नींबू के छिलके चाहिए, 1 शैंपू का पाउच, कैस्टर ऑयल, बेबी ऑयल और बेकिंग सोडा चाहिए.

Image Credits: Pexels

इसको बनाने के लिए आप 1 गिलास पानी गरम कर लीजिए, फिर इसमें नींबू के छिलके डालकर उबाल लीजिए.अब इस पानी को बड़े बर्तन में डालकर मिक्स करिए. 

Image Credits: Pexels

अब आप उबले नींबू के छिलके पर स्क्रब लगाकर पैरों को क्लीन करिए. फिर आप अच्छे से पानी से पैर को धो लीजिए. 

Image Credits: Pexels

इसके बाद आप 1 बाउल में 1 चम्मच बेबी ऑयल, 1 चम्मच कैस्टर ऑयल और 1 चम्मच बेकिंग पाउडर मिक्स करके पैरों को मसाज दीजिए. 

Image Credits: Pexels

इससे आपके पैरों में जमी मैल अच्छे से क्लीन हो जाएगी. यह डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करती है. यह त्वचा को मुलायम रखेगी. 

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here