बालों के लिए सही कंघी कौन-सी होती है?

Story created by Renu Chouhan

09/07/2025

हम मार्केट से कंघी को उसके बढ़िया डिज़ाइन की वजह से पसंद करते हैं.

Image Credit:  MetaAI

लेकिन बालों के लिए सही कंघी खरीदने का ये तरीका बिल्कुल गलत है. 

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

बालों के लिए सही कंघी कौन सी होती है, चलिए आपको बताते हैं.

बालों के लिए हमेशा चौड़े दांतों वाली कंघी ही बढ़िया मानी जाती है.

Image Credit:  MetaAI

ये कंघी हर तरह के बालों जैसे उलझे हुए, घुंघराले या गीले बालों के लिए बढ़िया रहती है. 

Image Credit:  MetaAI

क्योंकि इससे बाल आसानी से टूटने नहीं है, और जल्दी सुलझ भी जाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

बड़े दांतों वाली लड़की की कंघी और भी बेहतर रहती है, क्योंकि इसमें प्लास्टिक की कंघी की तरह स्टैटिक नहीं बनता, बाल उड़ते नहीं है.

Image Credit:  MetaAI

अगर आपको बालों की स्टाइलिंग करनी है तो इस चौड़े दांतों वाली कंघी के बाद दूसरी कंघी का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Image Credit:  MetaAI

लेकिन बालों को सुलझाने और टूटने से बचाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी ही सही रहती है. 

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here