Created By- Seema Thakur

कच्चे दूध में क्या मिलाकर लगाएं कि चेहरा चमक जाए

Image Credits: Pexels

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा निखारने का काम करता है. 

Image Credits: Pexels

कच्चे दूध से चेहरा एक्सफोलिएट होता है और डेड स्किन सेल्स हटती हैं. 

Image Credits: Pexels

दूध को यूं तो सादा भी लगाया जा सकता है और कुछ चीजें मिलाकर भी. 

Image Credits: Pexels

दाग-धब्बे हटाने के लिए कच्चे दूध में जायफल का पाउडर मिला सकते हैं. 

Image Credits: Pexels

कच्चे दूध में गुलाबजल डालकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels

दूध में विटामिन ई कैप्सूल डालकर चेहरे पर लगाने से त्वचा निखरती है. 

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here