Created By- Subhashini Tripathi
इतनी देर लेनी चाहिए दोपहर में नींद
Image Credits: Pexels
क्या आपको भी दोपहर में सोने की आदत है, तो जान लीजिए यहां कितने देर की नींद होती है हेल्दी.
Image Credits: Pexels
बहुत से लोग घंटों दोपहर में सो जाते हैं, जो की गलत है. दोपहर के समय 20 से 30 मिनट की नींद लेना शरीर के लिए हेल्दी होता है.
Image Credits: Pexels
20 से 30 मिनट की नींद आपको तनाव से दूर रखती है. इससे आप ऊर्जावान महसूस करते हैं.
Image Credits: Pexels
दोपहर में सोने से आपकी एकाग्रता अच्छी होती है. सूझ-बूझ बेहतर होती है.
Image Credits: Pexels
वहीं, दोपहर की 20 मिनट की झपकी आपका चिड़चिड़ापन दूर करती है.
Image Credits: Pexels
इसके अलावा आप रात में कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर पूरी करें.
और
देखें
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक
चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
Click Here