क्या आप भी सुबह उठते ही फेसवॉश कर लेते हैं, तो आपकी यह आदत सही या गलत आज इस लेख में आपको पता लग जाएगा.
Image Credits: Pexels
सोकर उठने के बाद चेहरे को फेसवॉश से क्लीन करना जरूरी नहीं है क्योंकि स्किन रातभर खुद से ही रिपेयर होती है, जो त्वचा पर नैचुरल मॉइश्चराइजर पैदा करती है. इससे स्किन बैरियर बनता है.
Image Credits: Pexels
ऐसे में आप चेहरे को धो देती हैं तो यह नैचुरल बैरियर खत्म हो जाता है और चेहरे पर सिंथेटिक मॉइश्चराइजर और बैरियर तैयार हो जाता है. जो स्किन को नुकसान पहुंचाता है.
Image Credits: Pexels
आपको बता दें कि फेसवॉश करने का सही समय रात का होता है. इससे पूरे दिन आपके चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन आसानी से निकल आती है.
Image Credits: Pexels
ऐसे में अब से आप अपने चेहरे को सुबह क्लीन करने की बजाय रात में करें. इससे आपकी स्किन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर रहेंगी.
Image Credits: Pexels
असल में आप रात में जो प्रोडक्ट लगाते हैं फेस पर सुबह फेसवॉश करने से सारे बेनेफिट्स खत्म हो जाते हैं.