Anu Chauhan/Alok Kumar

मधुमक्खी काटने पर क्या करें? 

Image Credits: istock

जितनी जल्दी हो सके डंक को खुरचकर निकालें और उस जगह को साफ करें.

Image Credits: Pexels

बर्फ या ठंडे पानी की पट्टी से उस जगह पर सिकाई करें.

Image Credits: Pexels

बेकिंग सोडा, शहद या एलोवेरा के पेस्ट के इस्तेमाल से आराम मिलता है.

Image Credits: Pexels

अगर सांस लेने में दिक्कत, चक्कर या पूरे शरीर पर लाल चकत्ते हों तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

Image Credits: Pexels

जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से पेन किलर या दवा  अवश्य लें.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here