Created By- Seema Thakur

होममेड कद्दू फेस मास्क निखार देता है चेहरा 

कद्दू को यूं तो खानपान का हिस्सा बनाया जाता है, लेकिन इसे स्किन केयर में भी शामिल कर सकते हैं. कद्दू में विटामिन ए, ई, सी, ओमेगा 3 फैटी एसिड्स समेत कई तत्व पाए जाते हैं. 

Image Credits: Pexels

कद्दू जिंक, सेलेनियम, आयरन, मैग्नीशियम और बीटा कैरोटीन का भी अच्छा स्त्रोत है. इसका फेस पैक लगाने पर त्वचा पर निखार नजर आता है. 

Image Credits: Pexels

चेहरे पर कद्दू का फेस पैक लगाने से स्किन से फाइन लाइंस और झुर्रियां हटती हैं. इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और चेहरा निखर जाता है सो अलग. 

Image Credits: Pexels

कद्दू का फेस पैक बनाने के लिए कद्दू का एक टुकड़ा लेकर पीस लें. इसमें एक चम्मच शहद और थोड़ी दालचीनी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. 

Image Credits: Pexels

सभी चीजों को एकसाथ मिलाकर मुलायम पेस्ट तैयार करें. इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 

Image Credits: Pexels

हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाने पर चेहरा निखर जाता है और बेदाग नजर आता है. इस फेस पैक से चेहरे पर नजर आने वाली डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं. 

Image Credits: Pexels

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here