Created By - Seema Thakur
घर पर बने इस तेल से बाल हो जाएंगे मजबूत
Image Credits: Pexels
बालों को बढ़ाने और मजबूत बनाने के लिए घर पर बने तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Image Credits: Pexels
इस तेल को बनाने के लिए आपको मेथी, करी पत्ते और नारियल तेल की जरूरत होगी.
Image Credits: Pexels
एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसे आंच पर चढ़ा दें.
Image Credits: Pexels
इस तेल में एक चम्मच भरकर मेथी के दाने और गुच्छाभर करी पत्ते डालें.
Image Credits: Pexels
जब तेल अच्छे से पक जाए तो आंच बंद कर दें और अलग रख दें.
Image Credits: Pexels
इस तैयार तेल से हेयर वॉश से पहले सिर की मालिश की जा सकती है.
Image Credits: Pexels
यह होममेड ऑयल बालों को बढ़ाने और मजबूत बनाने में असरदार होता है.
और
देखें
झड़ते बालों को मजबूत करें ऐसे
इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन
नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा
इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां
Click Here