Created By- Seema Thakur

इस होममेड लिप बाम से गुलाबी बनते हैं होंठ

रूखे, सूखे और बेजान नजर आने वाले होंठों के लिए घर पर ही लिप बाम बनाकर लगाया जा सकता है. इस लिप बाम से होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाते हैं. 

Image Credits: Pexels

गुलाबी होंठों के लिए चुकुंदर का लिप बाम बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको डेढ़ चम्मट पेट्रोलियम जैली, आधा चम्मच चुकुंदर के रस और आधा चम्मच शहद की जरूरत होगी. 

Image Credits: Pexels

सबसे पहले पेट्रोलियम जैली और शहद को एकसाथ मिलाकर किसी कंटेनर में डालें. अब इसमें चुकुंदर का रस मिलाएं. 

Image Credits: Pexels

इस तैयार मिश्रण को माइक्रोवेव में 30 सेकंड के लिए रखें और फिर बाहर निकालें. इस मिश्रण को सेट होने के लिए अलग रख दें. 

Image Credits: Pexels

आधे से एक घंटे बाद यह लिप बाम इस्तेमाल के लिए तैयार होगा. इसे अपने आम लिप बाम की तरह ही होंठों पर जब चाहे तब लगाया जा सकता है. 

Image Credits: Pexels

इस लिप बाम को लगाने पर होंठों के कटने-फटने की दिक्कत भी दूर हो जाती है. इसे घर पर या घर से बाहर जाते हुए कभी भी लगाया जा सकता है.

Image Credits: Pexels

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा 

जानिएकैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्‍दी

इस तरह मजबूत बनेंगी हड्डियां 

Click Here