Anu Chauhan/Ravi Shankar

बिना मेकअप चमकेगा चेहरा अपनाएं ये नुस्खे

Image Credits: freepik

मुल्तानी मिट्टी लगाने से चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स हटते हैं और त्वचा में निखार आता है.

Image Credits: Pexels

स्किन के लिए एलोवेरा रामबाण की तरह काम करता है. इसे लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है.

Image Credits: Pexels

संतरे के छिलके को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाने से चेहरे को नेचुरल चमक मिलती है.

Image Credits: Pexels

व्यायाम से पसीना निकलता है, जिससे चेहरा साफ और गुलाबी दिखता है.

Image Credits: Pexels

नींबू में मौजूद विटामिन C स्किन को अंदर से साफ करके चेहरे को नेचुरल ग्लो प्रदान करता है.

Image Credits: Pexels

चेहरा धोने के लिए आइस वाटर का इस्तेमाल करें. यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर त्वचा को नेचुरल ग्लो देता है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here