Anu Chauhan/Ravi Shankar

चींटियों के काटने पर अपनाएं ये देसी नुस्खा 

Image Credits: istock

नारियल तेल को जिस जगह चींटी काटें, उस जगह लगाने से ठंडक मिलती है.

Image Credits: Pexels

शहद में मौजूद एंजाइम जहर को कम करने में मदद करते हैं और त्वचा की जलन घटाते हैं.

Image Credits: Pexels

चींटियों के काटने पर बर्फ लगाने से कुछ ही मिनटों में खुजली और दर्द कम होता है.

Image Credits: Pexels

चींटी के काटने पर टूथपेस्ट लगाएं. इसमें मौजूद मिंट तुरंत जलन और दर्द से राहत देता है.

Image Credits: Pexels

चींटी के काटने वाली जगह पर एलोवेरा का इस्तेमाल करके जलन और दर्द से आराम पा सकते हैं.

Image Credits: Pexels

चींटियों के काटने पर गरम पानी में सेंधा नमक डालकर इस्तेमाल करने से जलन से आराम मिलता है.

और देखें

इन लो कैलोरी फूड्स से कम होगा वजन 

मॉनसून में चिपचिपी त्वचा ऐसे होगी ठीक 

चेहरा निखार देते हैं फलों के फेस पैक्स

नारियल तेल लगाने पर चमकेगा चेहरा

Click Here